आस्था का केंद्र सुखानंद धाम से जावद तक निकलेगी नंगे पैर 111 किलो वजनी कावड, यह पढे खबर..

जावद । प्रतिवर्षानुसार इस चौथे वर्ष भी सावन माह के प्रथम दिन 11 जूलाई शुक्रवार को अरावली पर्वत पर विराजित सुख, मुनी की पावन धरा सुखानंद धाम से जावद तक नंगे पैर कावड निकलेगी। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने बताया है कि रामपुरा दरवाजा नगर परिषद कार्यालय के समीप वाल्मिकि कॉलोनी स्थित शांतिकुंज में स्वर्गीय सत्यनारायणजी परोचा की पुण्य स्मरण पर बना शिव मंदिर पर पुत्र कुलदीप परोचा द्वारा इस वर्ष भी सावन का प्रथम दिन शुक्रवार को सुखानंद धाम में विद्धान पंडितो के विधिविधान, मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करके कावड में पवित्र गंगा जल भरकर स्पेशली 111 किलो वजनी कावड को अपने कंधे पर रखकर जय जयकारो के बीच नंगे पैर चलकर बीच, बीच में सहायक के रूप में युवराज राड़ोदिया, सुमित लोठ, निहाल गोयल, यश राड़ोदिया, अरुण नरवाले, साहिल लोठ, अरुण नरवाले, क़ेदार परोचा सहित सदस्यगण कावड को सुखानंद धाम, अठाना रोड, अठाना, जावद रोड होते हुए अठाना दरवाजा जावद पहुंचेगें। कुलदीप परोचा ने बताया है कि अठाना दरवाजा से ढोल ढमाको की थाप पर स्पेशली 111 किलो वजनी कावड नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामपुरा दरवाजा स्थित वाल्मिकि कॉलोनी पहुंचेंगे, जहा बारी बारी से परिवार के सदस्य, नगरवासी, मित्रगण भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।